नरेंद्र मोदी जनता को भड़का रहे हैं, लोगों को बाँटने का काम कर रहे हैं, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे बिहार के पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी जनता को भड़का रहे हैं, लोगों को बाँटने का काम कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार के पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने पाँच न्याय और 25 गारण्टी की घोषणा की है। खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि काँग्रेस का मैंनिफ़ैस्टो मुस्लिम लीग का मैंनिफ़ैस्टो है। उन्होंने कहा कि हमारी गारण्टी देश की योग्य जनता के लिए है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें जाति-धर्म का कोई ज़िक्र नहीं है।