बीजेपी के पास नेता, मुद्दा, एजैण्डा और नैरेटिव, सब उधार का है, बोले पवन खेड़ा
पवन खेड़ा आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा है कि बीजेपी के पास नेता, मुद्दा, एजैण्डा और नैरेटिव, सब उधार का है। पवन खेड़ा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की हर चीज़ उधार की है। खेड़ा ने कहा कि जब ये सरकार बना रहे थे, तो योजनाएं यूपीए सरकार से उधार में लीं, सिर्फ़ नामकरण संस्कार किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि 10 साल हो गए हैं और अब ये नेता, प्रवक्ता भी काँग्रेस से उधार में ले रहे हैं। खेड़ा ने कहा कि इनके पास न नेता है, न मुद्दा है, न एजैण्डा है और न नैरेटिव है। उन्होंने कहा कि इन्होंने इन 10 वर्षों में किया क्या है! पवन खेड़ा ने कहा कि इनको शर्म आनी चाहिए!