मोदी और बीजेपी ने बेरोज़गारी, अत्याचार और भेदभाव का माहौल बनाया है, बोलीं सोनिया
सोनिया गाँधी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने राजनीतिक लाभ के लिए नफ़रत को बढ़ावा दिया है
काँग्रेस नेता सोनिया गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने बेरोज़गारी, अत्याचार और भयंकर भेदभाव का माहौल बनाया है। सोनिया गाँधी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने राजनीतिक लाभ के लिए नफ़रत को बढ़ावा दिया है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि आज देश के हर कोने में युवा बेरोज़गारी, महिला अत्याचार और दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं। सोनिया ने कहा कि ऐसा माहौल नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीयत की वजह से है। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान किसी भी क़ीमत पर सिर्फ़ सत्ता हासिल करने के पीछे है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि काँग्रेस पार्टी और उन्होंने हमेशा सभी की तरक़्क़ी और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मज़बूत करने के लिए संघर्ष किया है। सोनिया ने कहा कि काँग्रेस का न्यायपत्र और काँग्रेस की गारण्टियों का मक़सद भी देश को एकजुट रखना और ग़रीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताक़त देना है।