अदाणी की नज़र आपके जल, जंगल और ज़मीन पर है, और मोदी उसके लिए काम करता है, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे झारखण्ड के सिंहभूम में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि अदाणी की नज़र आपके जल, जंगल और ज़मीन पर है, और नरेंद्र मोदी उसके लिए काम करता है। राहुल आज झारखण्ड के सिंहभूम में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश के संविधान ने ही आपको सारे अधिकार दिए हैं। राहुल ने कहा कि यह देश के ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की आवाज़ है। उन्होंने कहा कि संविधान से आपको आरक्षण मिलता है। राहुल गाँधी ने कहा कि संविधान से आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी मिलती है।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी और आरऐसऐस संविधान को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि अगर संविधान मिट गया, तो दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के सारे अधिकार छिन जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर संविधान मिट गया, तो देश का सारा धन अदाणी जैसे चुनिन्दा अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा।