मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना का बचाव नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, बोलीं अलका लाँबा
अलका लाँबा आज बोल रही थीं दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस नेता अलका लाँबा ने रविवार को कहा है कि मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना का बचाव नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। अलका लाँबा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं।
अलका लाँबा ने कहा कि बीजेपी के एक नेता ने बीजेपी के कर्नाटक के अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रज्वल रवन्ना के मास रेप मामले में लिप्त होने की जानकारी दी थी। अलका ने कहा कि उसके हज़ारों अश्लील वीडियो बारे बीजेपी को पहले से पता था। उन्होंने कहा कि फिर भी नरेन्द्र मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट माँगते हैं और प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता एच. डी. रेवन्ना के साथ खड़े दिखाई देते हैं। अलका लाँबा ने कहा कि यह सब दिखाता है कि प्रज्वल रेवन्ना का बचाव नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।