बीजेपी और बीजेडी ने मिलकर जनता को चूना लगाया है और पान खिलाया है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे उड़ीसा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि बीजेपी और बीजेडी ने मिलकर जनता को सिर्फ़ चूना लगाया है और पान खिलाया है! राहुल ने आज उड़ीसा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि जैसे नरेन्द्र मोदी ने चन्द लोगों की सरकार दिल्ली में चलाई है, वैसे ही नवीन पटनायक ने उड़ीसा में चुनिन्दा लोगों की सरकार चलाई है। राहुल ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी और बीआरऐस की शादी हो चुकी थी, और उड़ीसा में बीजेपी और बीजेडी की शादी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर जनता को सिर्फ़ चूना लगाया है और पान खिलाया है! राहुल गाँधी ने कहा कि पान, मतलब पाण्डियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक। राहुल ने कहा कि इन्होंने मिलकर आपका धन चोरी किया है।