आपसे मिलकर आपको हमारे न्यायपत्र बारे बताना चाहता हूँ, खड़गे ने लिखा मोदी को पत्र

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में रेखाँकित किया है कि काँग्रेस के न्यायपत्र बारे उन्हें ग़लत जानकारी दी गई है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि वो नरेन्द्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें हमारे न्यायपत्र बारे बताना चाहते हैं, ताकि वो भविष्य में कोई ग़लत बयानबाज़ी न करें। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में रेखाँकित किया है कि काँग्रेस के न्यायपत्र बारे उन्हें ग़लत जानकारी दी गई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ग़रीबों और उनके अधिकारों (न्याय) की बात करती रही है। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा ग़रीबों को सशक्त बनाने का काम किया है और आपने ग़रीबों की कमाई और सम्पत्ति छीनने का शासन किया है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आपको और आपकी सरकार को ग़रीबों की कोई चिन्ता नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपकी सूट-बूट की सरकार कॉर्पोरेट के लिए काम करती है, जिनका टैक्स आपने कम किया, जबकि वेतनभोगी वर्ग अधिक टैक्स देता है, ग़रीब जीऐसटी देता है और अमीर कॉर्पोरेट जीऐसटी रिफ़ण्ड लेता है। खड़गे ने कहा कि इसलिए जब हम अमीर और ग़रीब के बीच असमानता की बात करते हैं, तो आप जानबूझकर इसे हिन्दू और मुसलमान के बराबर कर देते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस के न्यायपत्र का उद्देश्य सभी जातियों और समुदायों के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मज़दूरों और हाशिए पर पड़े लोगों को न्याय प्रदान करना है। खड़गे ने कहा कि हमारा न्यायपत्र ग़रीबों के लिए है, चाहे वो हिन्दू हों या मुसलमान या ईसाई या सिख। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व सहयोगियों की तरह देश को बाँटने की कोशिश मत करो।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपकी आदत बन गई है कि आप सन्दर्भ से हटकर कुछ शब्दों को उठाकर साम्प्रदायिक विभाजन पैदा कर देते हैं। खड़गे ने कहा कि इस तरह बोलकर आप कुर्सी की गरिमा को गिरा रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.