मोदी को किसानों, महिलाओं, युवाओं की तकलीफ़ें मालूम नहीं हैं, बोलीं प्रियंका गाँधी
प्रियंका गाँधी आज बोल रही थीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रोड शो के दौरान
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने बुधवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी को किसानों, महिलाओं, युवाओं की तकलीफ़ें मालूम नहीं हैं। प्रियंका गाँधी आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रोड शो के दौरान बोल रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी के इर्द-गिर्द सिर्फ़ हाँ में हाँ मिलाने वाले लोग हैं, क्योंकि वो मोदी से डरते हैं। प्रियंका ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को देश के किसानों, महिलाओं, युवाओं की तकलीफ़ें मालूम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान 10 हज़ार रुपये के क़र्ज़ के लिए आत्महत्या कर रहा है, और नरेन्द्र मोदी अरबपतियों के लाखों-करोड़ों रुपये के क़र्ज़ माफ़ कर रहे हैं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि इलैक्टोरल बॉण्ड एक पारदर्शी स्कीम थी। प्रियंका गाँधी ने कहा कि तो फिर इसमें चन्दा देने वालों के नाम गुप्त क्यों रखे गए! उन्होंने कहा कि असल में इलैक्टोरल बॉण्ड काला धन सफ़ेद करने का एक तरीक़ा था।