बीजेपी के संकल्प-पत्र का नाम माफ़ीनामा होना चाहिए, बोले पवन खेड़ा

पवन खेड़ा आज कर रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को कहा है कि बीजेपी के संकल्प-पत्र का नाम माफ़ीनामा होना चाहिए। पवन खेड़ा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
पवन खेड़ा ने कहा कि हमें बीजेपी के संकल्प-पत्र के नाम से घोर आपत्ति है, इसका नाम माफ़ीनामा होना चाहिए। खेड़ा ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को देश के दलितों, किसानों, नौजवानों, आदिवासियों से माफ़ी माँगनी चाहिए थी।
पवन खेड़ा ने कहा कि 2014 के घोषणापत्र में नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि स्पैशल टास्कफ़ोर्स बनाकर काला धन वापस लाएंगे, लेकिन इलैक्टोरल बॉण्ड आ गया। खेड़ा ने कहा कि घोषणापत्र में नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि नॉर्थ ईस्ट में क़ानून-व्यवस्था मज़बूत करेंगे, लेकिन आज मणिपुर में हिंसा जारी है, जिस पर मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि स्पैशल पैकेज से 100 ज़िलों की ग़रीबी दूर करेंगे, लेकिन हंगर इंडैक्स के आँकड़े पोल खोलते हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि घोषणापत्र में नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि 100 नई स्मार्ट सिटी बनाएंगे, लेकिन चीन सीमा पर स्मार्ट गाँव बसा रहा है। खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के इन वादों से जनता ऊब चुकी है और बेहद आक्रोशित है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.