काँग्रेस के घोषणापत्र में जनता के मन की बात लिखी गई है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया महाराष्ट्र के साकोली में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि काँग्रेस के घोषणापत्र में जनता के मन की बात लिखी गई है। राहुल ने आज महाराष्ट्र के साकोली में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस का घोषणापत्र जनता का घोषणापत्र है। राहुल ने कहा कि इस घोषणापत्र में आपके मन की बात लिखी गई है।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 सालों में उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाई। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद से अदाणी के शेयरों के प्राइस बढ़ गए। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में सब कुछ अदाणी के लिए किया जाता है। राहुल गाँधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार अदाणी की सरकार है।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस किसानों, मज़दूरों, और छोटे व्यापारियों की सरकार चलाएगी। राहुल ने कहा कि काँग्रेस की कोशिश युवाओं को रोज़गार देने और किसाानों की रक्षा करने की होगी।