मोदी ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं की आशाओं को तोड़ दिया, बोलीं प्रियंका
प्रियंका गाँधी आज कर रही थीं उत्तराखण्ड के रामनगर में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं की आशाओं को तोड़ दिया। प्रियंका गाँधी आज उत्तराखण्ड के रामनगर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी ने उत्तराखण्ड में अपने भाषण में सैनिकों की बात की, लेकिन अग्निवीर योजना कौन लाया! प्रियंका ने कहा कि हज़ारों युवा सेना में जाने के लिए कई सालों तक मेहनत करते हैं, क्योंकि उनमें देशभक्ति की भावना होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उम्मीद होती है कि वो नौकरी में रहकर देश के साथ-साथ अपने माता-पिता की भी सेवा करेंगे, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर उनकी आशाओं को तोड़ दिया।