पीऐसयू और सरकारी नौकरियों में स्थायी रोज़गार दिया जाएगा, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया राजस्थान के फलोदी में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि पब्लिक सैक्टर यूनिट (पीऐसयू) और सरकारी नौकरियों में स्थायी रोज़गार दिया जाएगा। राहुल ने आज राजस्थान के फलोदी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि आजकल सरकार रोज़गार ठेकेदारी प्रथा यानी कॉन्ट्रैक्ट से देने की बात करती है। राहुल ने कहा कि चाहे पीऐसयू हो या वह सरकार हो, ठेकेदारी प्रथा को काँग्रेस पार्टी ख़त्म करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पीऐसयू और सरकार में लोगों को स्थायी नौकरियां दी जाएंगी। राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस देश से अन्याय को मिटाकर न्याय की स्थापना करेगी।