ये चुनाव लोकतन्त्र और संविधान को बचाने वाले चुनाव हैं, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे राजस्थान के अनूपगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि ये चुनाव लोकतन्त्र और संविधान को बचाने वाले चुनाव हैं। राहुल आज राजस्थान के अनूपगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये चुनाव पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और ग़रीब व सामान्य वर्ग के चुनाव हैं। राहुल ने कहा कि ये चुनाव चुनिन्दा 22-25 अरबपतियों और देश की ग़रीब जनता के बीच के चुनाव हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ किए हैं, लेकिन वो किसानों को ऐमऐसपी देने से साफ़ मना कर देते हैं। राहुल ने कहा कि अगर अरबपतियों का क़र्ज़ माफ़ हो सकता है, तो किसानों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों का क़र्ज़ भी माफ़ होना चाहिए।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश का मीडिया आपको देश के असली मुद्दे, बेरोज़गारी और महंगाई बारे नहीं बताएगा। राहुल ने कहा कि इनका काम सिर्फ़ आपका ध्यान भटकाने का है। उन्होंने कहा कि मीडिया चाहता है कि पिछड़ों, ग़रीबों, दलितों और किसानों के मुद्दे नैशनल और रीजनल मीडिया में न नज़र आएं।