मोदी देश और लोकतन्त्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं, बोलीं सोनिया गाँधी
सोनिया गाँधी ने कहा कि आज हमारे देश का लोकतन्त्र ख़तरे में है, हमारे संविधान को बदलने का षड्यन्त्र रचा जा रहा है
काँग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी ने शनिवार को कहा है कि मोदी देश और लोकतन्त्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं। सोनिया गाँधी ने कहा कि आज हमारे देश का लोकतन्त्र ख़तरे में है, हमारे संविधान को बदलने का षड्यन्त्र रचा जा रहा है। सोनिया आज राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।
सोनिया गाँधी ने कहा कि देश से ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती! सोनिया ने कहा कि क्या कोई देश से बड़ा हो सकता है! उन्होंने कहा कि जो ऐसा सोचता है, उसे देश की जनता सबक़ सिखा देती है। सोनिया गाँधी ने कहा कि आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं। सोनिया ने कहा कि मोदी खुद को महान मानकर देश और लोकतन्त्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं।
सोनिया गाँधी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने, बीजेपी में शामिल कराने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं। सोनिया ने कहा कि लोकतान्त्रिक संस्थाओं को राजनीतिक सत्ता के हथियार से बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे तन्त्र में भय बिठाया जा रहा है। सोनिया गाँधी ने कहा कि यह सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे।