सुप्रीम कोर्ट ने दी शराब नीति मामले में आप साँसद संजय सिंह को ज़मानत
सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि संजय सिंह इस केस को लेकर मीडिया में बयान न दें, और ज़मानत की शर्तें निचला कोर्ट तय करे
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के साँसद संजय सिंह को ज़मानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि संजय सिंह इस केस को लेकर मीडिया में बयान न दें, और ज़मानत की शर्तें निचला कोर्ट तय करे। संजय सिंह क़रीब छह महीने से जेल में थे।
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि क्या संजय सिंह को ज़्यादा दिन जेल में रखे जाने की ज़रूरत है। इस पर ईडी ने कहा कि उसे कोई ऐतराज़ नहीं है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को ज़मानत दे दी।