मोदी और बीजेपी ने बार-बार देश की राष्ट्रपति का अपमान किया है, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि मोदी और बीजेपी की मानसिकता महिला और दलित विरोधी है
काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी और बीजेपी ने बार-बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है। काँग्रेस ने आज कहा कि मोदी और बीजेपी की मानसिकता महिला और दलित विरोधी है।
काँग्रेस ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खड़ी थीं और प्रधानमन्त्री मोदी बैठे रहे। काँग्रेस ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमन्त्री मोदी ने जानबूझकर आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया है।
काँग्रेस ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमन्त्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है। काँग्रेस ने कहा कि जब नई संसद का उद्घाटन हुआ, तब उन्हें बुलाया नहीं गया और राम मन्दिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति नहीं दिखीं। काँग्रेस ने कहा कि ये घटनाएं बताती हैं कि प्रधानमन्त्री मोदी और बीजेपी की मानसिकता महिला और दलित विरोधी है।