मोदी मीडिया को ख़रीद सकते हैं, हिन्दुस्तान की आवाज़ को नहीं दबा सकते, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की लोकतन्त्र बचाओ महारैली में
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी मीडिया को ख़रीद सकते हैं, लेकिन हिन्दुस्तान की आवाज़ को नहीं दबा सकते। राहुल आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की लोकतन्त्र बचाओ महारैली में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये कैसे चुनाव हैं, जहाँ नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमन्त्रियों को जेल में डाला जा रहा है! राहुल ने कहा कि चुनावों के समय काँग्रेस के सारे बैंक खाते बन्द कर दिए गए हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह मैच फ़िक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेन्द्र मोदी देश के चन्द उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि इस मैच फ़िक्सिंग का एकमात्र लक्ष्य, हिन्दुस्तान की जनता के हाथ से संविधान छीनना है।