कर्नाटक के कनकपुरा से साँसद रहीं तेजस्विनी गौड़ा हुईं काँग्रेस में शामिल
तेजसिविनी गौड़ा ने आज ली दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश और काँग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता
कर्नाटक के कनकपुरा से साँसद रहीं तेजस्विनी गौड़ा शनिवार को काँग्रेस में शामिल हो गई हैं। तेजस्विनी गौड़ा ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश और काँग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ली।
तेजस्विनी गौड़ा ने कहा कि काँग्रेस सिर्फ़ बात नहीं करती, काम भी करती है। तेजस्विनी ने कहा कि इतिहास हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, और वो पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करना चाहेंगी। तेजस्विनी गौड़ा ने कहा कि लोकतन्त्र में राजनीतिक दलों को बिना किसी डर के टिके रहना चाहिए।