आईटी विभाग को बीजेपी को 4,600 करोड़ रुपये का नोटिस देना चाहिए, बोले अजय माकन
अजय माकन ने कहा कि आईटी विभाग को बीजेपी की कमियां नज़र नहीं आ रही हैं
काँग्रेस नेता अजय माकन ने शुक्रवार को कहा है कि आईटी विभाग को बीजेपी को 4,600 करोड़ रुपये का नोटिस इसी वक़्त देना चाहिए। अजय माकन ने कहा कि आईटी विभाग को बीजेपी की कमियां नज़र नहीं आ रही हैं। माकन ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
अजय माकन ने कहा कि आयकर विभाग और चुनाव आयोग बीजेपी की कमी पर आँख बन्द करके बैठे हुए हैं, उन्हें सिर्फ़ काँग्रेस नज़र आती है। माकन ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह आईटी विभाग के नियमों का उल्लंघन किया, उसकी समीक्षा से पता चलता है कि बीजेपी पर सात साल में 4,600 करोड़ रुपये की पैनल्टी लगती है। उन्होंने कहा कि उन्हें नज़रअन्दाज़ कर, बीजेपी के आईटी विभाग ने पाँच साल का नोटिस भेजकर काँग्रेस से 1,823 करोड़ रुपये की माँग की है। अजय माकन ने कहा कि ये बातें साफ़ इशारा करती हैं कि आईटी विभाग को बीजेपी की कमियां नज़र नहीं आ रही हैं। माकन ने कहा कि जब लोकसभा चुनावों की तारीख़ें घोषित हो चुकी हैं, तो ऐसे समय में आईटी विभाग द्वारा काँग्रेस पर ग़लत तरीक़े से पैनल्टी लगाई जा रही है, पैसों की माँग की जा रही है।