चीन को ख़ुश करने की नीति ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डाल दिया है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस अरुणाचल प्रदेश पर चीन के किसी भी दावे की कड़ी निन्दा करती है और उसका विरोध करती है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि मोदी सरकार की चीन को ख़ुश करने की नीति ने अरुणाचल में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डाल दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस अरुणाचल प्रदेश पर चीन के किसी भी दावे की कड़ी निन्दा करती है और उसका विरोध करती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न, अविभेद्य और अविभाज्य अंग है। खड़गे ने कहा कि यह एक महीने में चौथी बार है, जब चीन ने अपने सर्वोच्च पदों से पूरी तरह ऊटपटाँग और हास्यास्पद दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानों के नाम बदलने और दूसरे देशों के क्षेत्रों के नक़्शे फिर से बनाने जैसे बेतुके दावे करने में चीन का रिकॉर्ड जगज़ाहिर है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दलीय राजनीति से आगे बढ़कर हम भारत की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखण्डता की रक्षा में एक साथ हैं। खड़गे ने कहा कि हालाँकि, यह भी रेखाँकित किया जाना चाहिए कि चीनी आक्रामकता प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा अपने लाल आँख पर काम न करने और 19 जून, 2020 को गलवान में चीन को क्लीन चिट देने का परिणाम है, जहाँ 20 भारतीय बहादुरों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि चाहे अरुणाचल प्रदेश के नज़दीक सीमा पर गाँव बनाना हो, या फिर सीमा के नज़दीक रहने वाले हमारे लोगों का अपहरण करना हो, मोदी सरकार की चीन को ख़ुश करने की नीति ने अरुणाचल में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डाल दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी मोदी की चीनी गारण्टी का खेल खेला जा रहा है। खड़गे ने कहा कि हम अपनी सीमाओं पर शान्ति और सौहार्द चाहते हैं।