सीबीआई ने मारा टीऐमसी नेता और पूर्व साँसद महुआ मोइत्रा के घर पर छापा
सीबीआई आज सुबह पहुँची तलाशी लेने महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित घर पर
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) नेता और पूर्व साँसद महुआ मोइत्रा के घर पर छापा मारा है। सीबीआई आज सुबह तलाशी लेने महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित घर पर पहुँची।
सीबीआई ने महुआ मोइत्रा के घर पर कैश फ़ॉर क्वैरी केस में छापा मारा। लोकपाल ने कैश फ़ॉर क्वैरी केस में सीबीआई जाँच के आदेश दिए थे। कैश फ़ॉर क्वैरी केस में महुआ मोइत्रा की संसद-सदस्यता भी चली गई थी।