लद्दाख के लोगों के अधिकारों की मोदी की गारण्टी नक़ली और चीनी है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हिमालयी ग्लेशियरों का दोहन करना चाहती है और अपने क़रीबी दोस्तों को फ़ायदा पहुँचाना चाहती है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि लद्दाख के लोगों के अधिकारों की मोदी की गारण्टी नक़ली और चीनी प्रकृति की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हिमालयी ग्लेशियरों का दोहन करना चाहती है और अपने क़रीबी दोस्तों को फ़ायदा पहुँचाना चाहती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लद्दाख में, संविधान की छठी अनुसूची के तहत जनजातीय समुदायों की सुरक्षा के लिए एकीकृत आह्वान के साथ जनता के समर्थन की एक मज़बूत लहर है। खड़गे ने कहा कि अन्य सभी गारण्टियों की तरह लद्दाख के लोगों के साँवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने की मोदी की गारण्टी एक बहुत बड़ा विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि यह नक़ली और चीनी प्रकृति के अलावा, और कुछ नहीं है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गलवान घाटी में हमारे 20 बहादुरों के बलिदान के बाद प्रधानमन्त्री मोदी की चीन को क्लीन चिट ने हमारी रणनीतिक सीमाओं पर चीन की विस्तारवादी प्रकृति को बढ़ावा दिया है। खड़गे ने कहा कि चीन ने देपसाँग मैदान, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा क्षेत्रों में भारतीय क्षेत्र पर क़ब्ज़ा जारी रखा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक तरफ़, मोदी सरकार ने हमारी क्षेत्रीय अखण्डता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरे में डाल दिया है, और दूसरी तरफ़, वह लद्दाख के हमारे अपने नागरिकों के साँवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है। खड़गे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस लद्दाख की रक्षा और हमारी सीमाओं पर हमारे राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।