काँग्रेस ने दीं न्याय-स्तम्भों की 25 गारण्टियां, कहा, अन्यायकाल से मुक्ति दिलाएंगी
काँग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आज हुई दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में बैठक, जिसमें किया गया काँग्रेस घोषणापत्र पर विचार-विमर्श
काँग्रेस ने मंगलवार को न्याय-स्तम्भों की 25 गारण्टियां दी हैं। काँग्रेस ने ये गारण्टियां देते हुए कहा कि ये गारण्टियां देश को बीजेपी के अन्यायकाल से मुक्ति दिलाएंगी। काँग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें काँग्रेस घोषणापत्र पर विचार-विमर्श किया गया।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पाँच स्तम्भों, किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय में प्रत्येक की पाँच गारण्टी हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हर न्याय स्तम्भ के अन्तर्गत पाँच गारण्टियों के हिसाब से काँग्रेस पार्टी ने कुल 25 गारण्टियां दी हैं। खड़गे ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज काँग्रेस घोषणापत्र पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 1926 से ही देश के राजनीतिक इतिहास में काँग्रेस घोषणापत्र को विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज़ माना जाता है।