ये चुनाव दैवी शक्ति और आसुरी शक्ति के बीच के चुनाव हैं, बोले पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने आज कहा कि कठुआ हो, उन्नाव हो, कानपुर हो या हाथरस हो, पिछले दस साल में इस सरकार और इस सरकार के पीछे बैठी आसुरी शक्ति ने महिलाओं की प्रताड़ना की है
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा है कि ये चुनाव दैवी शक्ति और आसुरी शक्ति के बीच के चुनाव हैं। पवन खेड़ा ने आज कहा कि कठुआ हो, उन्नाव हो, कानपुर हो या हाथरस हो, पिछले दस साल में इस सरकार और इस सरकार के पीछे बैठी आसुरी शक्ति ने महिलाओं की प्रताड़ना की है।
पवन खेड़ा ने कहा कि जब से राहुल गाँधी ने आसुरी शक्ति पर हमला बोला है, प्रधानमन्त्री मोदी सहित पूरी बीजेपी बौखला गई है। खेड़ा ने कहा कि आज सुबह से ही मोदी बिलबिलाए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी भाजपा अनाप-शनाप अनर्गल बातें कर रही है।