ईडी के एक अफ़सर ने कहा, आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेन्द्र मोदी को हरा सकते हैं
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय मंज़िल, इण्डिया रैली में मुम्बई के शिवाजी पार्क में
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि ईडी के एक अफ़सर ने मुझसे कहा कि आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेन्द्र मोदी को हरा सकते हैं। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय मंज़िल, इण्डिया रैली में मुम्बई के शिवाजी पार्क में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी सरकार बनी, तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा कि ज़मीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। राहुल ने कहा कि मैंने कहा कि क्यों न बोलूँ, यह जनता का मामला है! उन्होंने कहा कि अरुण जेटली ने कहा कि अगर बोलोगे, तो हम तुम्हारे ऊपर केस करेंगे। राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने भी कहा कि लगाइए केस, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता।
राहुल गाँधी ने कहा कि मुझसे ईडी ने 50 घण्टे पूछताछ की, और एक अफ़सर ने मुझसे कहा कि आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेन्द्र मोदी को हरा सकते हैं।