किसानों की चोट को क़र्ज़ माफ़ी, सही दाम, ऐमऐसपी, फ़सल बीमा और जीऐसटी छूट की दवा देंगे
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नासिक में किसान महापंचायत में
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि क़र्ज़ माफ़ी, सही दाम, ऐमऐसपी, फ़सल बीमा और जीऐसटी छूट से किसानों की चोट पर दवा लगाएंगे। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नासिक में किसान महापंचायत में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि किसानों पर अलग-अलग तरीक़े के टैक्स लग रहे हैं। राहुल ने कहा कि किसानों को फ़सल का सही दाम नहीं मिलता है, फ़सल का नुक़सान होने पर बीमा का पैसा नहीं मिलता है और उन पर जीऐसटी का बोझ भी डाल दिया गया है।
राहुल गाँधी ने कहा कि अगर किसान को चोट दी जा रही है, तो दवा भी लगानी होगी। राहुल ने कहा कि क़र्ज़ माफ़ी, फ़सल का सही दाम, ऐमऐसपी की गारण्टी, फ़सल बीमा योजना और जीऐसटी को सही तरीक़े से लागू करना या इससे छूट ही सही दवा होगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए काँग्रेस सरकार के दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे।