नौजवान सेना में बीजेपी कार्यालय का चौकीदार बनने के भाव से नहीं जाता, बोले हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में अग्निपथ योजना को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने सोमवार को कहा है कि देश का नौजवान सेना में बीजेपी कार्यालय के बाहर चौकीदार बनने के भाव से नहीं जाता। दीपेन्द्र हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में अग्निपथ योजना को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मोदी सरकार अग्निपथ योजना किसकी माँग पर लेकर आई, क्योंकि अग्निपथ योजना की माँग न तो सेना ने रखी, न ही सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों ने! हुड्डा ने कहा कि पूर्व सेना अध्यक्ष ऐम. ऐम नरवणे भी कह चुके हैं कि सरकार का अग्निपथ योजना लाने का फ़ैसला चौंकाने वाला था।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमने सवाल पूछा कि अग्निवीर चार साल की नौकरी के बाद क्या करेंगे, तो बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि ऐसे नौजवानों को बीजेपी कार्यालय में चौकीदार की नौकरी देंगे। हुड्डा ने कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहता हूँ कि देश का नौजवान सेना में देशभक्ति के भाव से जाता है, न कि बीजेपी कार्यालय के बाहर चौकीदार बनने के भाव से।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.