मोदी सरकार का एकमात्र कौशल हमारे युवाओं के भविष्य को नष्ट करना है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि मोदी सरकार का एकमात्र कौशल हमारे युवाओं के भविष्य को नष्ट करना है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि स्किल इण्डिया मिशन के तहत 2022 तक 40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया जाना था, जिसे प्रधानमन्त्री मोदी ने 2015 में लॉन्च किया था। खड़गे ने कहा कि दिसम्बर, 2023 तक केवल 3.5 प्रतिशत लोगों को प्रशिक्षित किया गया था, जिनमें से 83 प्रतिशत को प्लेसमैण्ट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत लोग कौशल प्रशिक्षण से बाहर हो गए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2015 से कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में 94 प्रतिशत की कमी आई।