उत्तर प्रदेश का शिक्षक भर्ती घोटाला आरक्षण-विरोधी मानसिकता का सुबूत है, बोले राहुल
राहुल गाँधी ने आज कहा कि आरक्षण-प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ एक गम्भीर विषय है
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश का 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाला बीजेपी की आरक्षण-विरोधी मानसिकता का सुबूत है। राहुल ने आज कहा कि आरक्षण-प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ एक गम्भीर विषय है।
राहुल गाँधी ने कहा कि बेसिक शिक्षा नियमावली, 1981 और आरक्षण नियमावली, 1994 को ताक़ पर रखकर बीजेपी सरकार ने दलितों और पिछड़ों का हक़ उनसे छीन लिया। राहुल ने कहा कि मूल सूची न बनाना इस पूरी भर्ती-प्रक्रिया को सन्देह के घेरे में लाता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के बाद जिन 6,800 अभ्यर्थियों की लिस्ट निकाली गई, वो भी दो वर्षों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि इस पूरे मामले की जाँच हो और इन्हें न्याय मिले।