देश तभी मज़बूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोगों के बीच

राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि देश तभी मज़बूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोगों के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमने 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान हमें किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन्होंने कहा कि उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफ़रत कहीं नहीं दिखी। राहुल ने कहा कि भारत मोहब्बत का देश है, नफ़रत का नहीं। उन्होंने कहा कि देश तभी मज़बूत होता है, जब सभी मिलकर, एकजुट होकर काम करते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.