हमारे देश का लोकतन्त्र फ़्रीज़ हो गया है, बैंक खाते फ़्रीज़ होने पर बोली काँग्रेस
काँग्रेस नेता अजय माकन ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस ने शुक्रवार को कहा है कि हमारे देश का लोकतन्त्र फ़्रीज़ हो गया है। काँग्रेस ने यह प्रतिक्रिया काँग्रेस के बैंक खाते फ़्रीज़ होने पर दी। काँग्रेस नेता अजय माकन ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
अजय माकन ने कहा कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे बैंक खाते फ़्रीज़ कर दिए गए हैं। माकन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के बैंक खातों पर तालाबन्दी कर दी गई है।
अजय माकन ने कहा कि हमारे खातों में कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन डोनेशन से जुटाया गया पैसा है। माकन ने कहा कि इसे इनकम टैक्स और मोदी सरकार कैसे फ़्रीज़ कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस क़दम से स्पष्ट है कि अब हमारे देश में लोकतन्त्र नहीं रहा। अजय माकन ने कहा कि ये काँग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ़्रीज़ नहीं हुए हैं, हमारे देश का लोकतन्त्र फ़्रीज़ हो गया है। माकन ने कहा कि ऐसा लगता है, देश में वन पार्टी सिस्टम लाने का प्रयास किया जा रहा है।
अजय माकन ने कहा कि बैंक खाते तो बीजेपी के फ़्रीज़ होने चाहिए, क्योंकि जो असाँवैधानिक कॉर्पोरेट बॉण्ड उन्होंने अपने खातों में डाल रखे हैं, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार असाँवैधानिक हैं।