मोदी देश को नई गारण्टी देने से पहले पुरानी गारण्टियों का हिसाब दें, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार के दस साल अन्याय के रहे हैं
काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी देश को नई गारण्टी देने से पहले पुरानी गारण्टियों का हिसाब दें। काँग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार के दस साल अन्याय के रहे हैं।
काँग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार 10 साल से झूठ, जुमले और ठगी का व्यापार कर रही है। काँग्रेस ने कहा कि इसलिए प्रधानमन्त्री मोदी देश को नई गारण्टी देने से पहले पुरानी गारण्टियों का हिसाब दें।
काँग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार के दस साल अन्याय के रहे हैं, और वह इस अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ रही है। काँग्रेस ने कहा कि हम अपने देशवासियों को न्याय का हक़ दिलाकर रहेंगे।