राम मोहब्बत का पैग़ाम हैं, राम के नाम पर नफ़रत कैसे फैलाई जा सकती है, बोले सुरजेवाला
काँग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा है कि राम मोहब्बत का पैग़ाम हैं, राम के नाम पर नफ़रत कैसे फैलाई जा सकती है! रणदीप सिंह सुरजेवाला आज संसद के बजट सत्र के दौरान राज्य सभा में अपनी बात रख रहे थे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जब राम वचन की मर्यादा के लिए 14 साल के लिए वनवास चले गए, तो फिर हुक़्मरान वचन तोड़, सत्ता का भोग कैसे कर पाते हैं! सुरजेवाला ने कहा कि जब राम न्याय के प्रतीक हैं, तो फिर समाज के मठाधीश राम के नाम पर शोषित, वंचित के ख़िलाफ़ चौतरफ़ा अन्याय कैसे कर सकते हैं! उन्होंने कहा कि जब राम नैतिकता की नीति और आदर्शों की उत्तमता हैं, तो शासन की नीतियां जनमत के बहुमत को त्यागकर कुछ पूँजीपतियों की गोद में कैसे बैठ गई हैं।