नरेन्द्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, उन्हें गुजरात सरकार ने ओबीसी बनाया है
राहुल गाँधी आज कर रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उड़ीसा में लोगों को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, उन्हें गुजरात की बीजेपी सरकार ने ओबीसी बनाया है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उड़ीसा में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की, तो प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ़ दो जातियां हैं, अमीर और ग़रीब। राहुल ने कहा कि अगर दो जातियां हैं, तो आप क्या हैं। उन्होंने कहा कि ग़रीब तो आप हैं नहीं! राहुल गाँधी ने कहा कि आप करोड़ों का सूट पहनते हैं, दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का आदमी हूँ।
राहुल गाँधी ने कहा कि सच यह है कि नरेन्द्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं। राहुल ने कहा कि उन्हें ओबीसी गुजरात की बीजेपी सरकार ने बनाया है। उन्होंने कहा कि वो कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते। राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले! राहुल ने कहा कि जातिगत गिनती काँग्रेस ही करके दिखाएगी।