मोदी सरकार के आख़िरी बजट में देश के ग़रीबों को खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिला है
गौरव गोगोई ने कहा कि यह सरकार सिर्फ़ चुने हुए उद्योगपतियों और अमीरों के लिए काम करती है, अमीरों के द्वारा संचालित है
काँग्रेस नेता गौरव गोगोई ने वीरवार को कहा है कि मोदी सरकार के आख़िरी बजट में देश के ग़रीबों को खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिला है। गौरव गोगोई ने कहा कि यह सरकार सिर्फ़ चुने हुए उद्योगपतियों और अमीरों के लिए काम करती है, अमीरों के द्वारा संचालित है। गोगोई आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में देश के अन्तरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
गौरव गोगोई ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन भारत में हर साल लगभग 10 हज़ार किसान आत्महत्या कर रहे हैं। गोगोई ने कहा कि इसका उल्लेख इस बजट में नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने प्रधानमन्त्री मोदी के तीन काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ साल भर आन्दोलन किया और अपनी माँगें रखीं, लेकिन उनकी भी चर्चा नहीं की गई।
गौरव गोगोई ने कहा कि हमारे देश का युवा बेरोज़गारी से जूझ रहा है। गोगोई ने कहा कि देश में 42.3 प्रतिशत बेरोज़गार ग्रैजुएट हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के सपनों पर बुल्डोज़र चला रही है।
गौरव गोगोई ने कहा कि यह सरकार लेबर फ़ोर्स में महिलाओं का हक़ भी उन्हें नहीं दे रही है। गोगोई ने कहा कि अगर आप मेल कैजुअल वर्कर को देखेंगे, तो वह महिलाओं की अपेक्षा 50 प्रतिशत ज़्यादा कमाता है।
गौरव गोगोई ने कहा कि देश में बार-बार जीडीपी का उल्लेख तो होता है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय की बात नहीं की जाती।