हम इस आरोप पर क़ायम हैं कि यह सरकार अमीरों की, अमीरों द्वारा और अमीरों के लिए है
पी. वी. चिदम्बरम आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
पूर्व वित्त मन्त्री पी. वी. चिदम्बरम ने वीरवार को कहा है कि हम अपने इस आरोप पर क़ायम हैं कि यह सरकार अमीरों की, अमीरों द्वारा और अमीरों के लिए है। पी. वी. चिदम्बरम आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
पी. वी. चिदम्बरम ने कहा कि यह सरकार व्यावहारिक रूप से निचले 50 प्रतिशत लोगों को भूल गई है। चिदम्बरम ने कहा कि हम इस सन्देश को जन-जन तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत के लोग यह मानेंगे कि आर्थिक स्थिति काफ़ी बेहतर होती। पी. वी. चिदम्बरम ने कहा कि यह ऐनडीए सरकार के 10 वर्षों के कारण बदतर है।