गीता कपूर को दिया ऐसजेवीऐनऐल के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार
वर्ष 1992 में ऐसजेवीऐनऐल में कार्मिक अधिकारी बनीं गीता कर रही हैं वर्ष 2018 से ऐसजेवीऐनऐल के पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर काम
गीता कपूर को वीरवार को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (ऐसजेवीऐनऐल) के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्ष 1992 में ऐसजेवीऐनऐल में कार्मिक अधिकारी बनीं गीता वर्ष 2018 से ऐसजेवीऐन के पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं।
गीता कपूर ऐसजेवीऐन के ट्रस्ट सीऐसआर फ़ॉउण्डेशन की अध्यक्ष भी हैं। गीता नेपाल में ऐसजेवीऐनऐल अरुण-3 पॉवर डैवेलपमैण्ट कम्पनी और ऐसजेवीऐनऐल लोअर अरुण पॉवर डैवेलपमैण्ट कम्पनी, बिहार के बक्सर में ऐसजेवीऐनऐल थर्मल प्राइवेट लिमिटेड और ऐसजेवीऐनऐल ग्रीन ऐनर्जी लिमिटेड के निदेशक मण्डल में भी हैं।