किसानों की मेहनत का पैसा किसानों के हाथ में नहीं जा रहा है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि किसानों की मेहनत का पैसा किसानों के हाथ में नहीं जा रहा है। राहुल ने आज बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि बिहार के मखाने को यहाँ के किसान अपना ख़ून-पसीना देकर, घण्टों पानी में बैठकर तैयार करते हैं। राहुल ने कहा कि 10 किलो मखाने अमरीका में 1.50 लाख रुपये के बिकेंगे, लेकिन यहाँ हमारे किसानों को इसके लिए सिर्फ़ 2,500 रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी को आर्थिक अन्याय कहते हैं।