राहुल गाँधी राजनीति के माध्यम से लोगों को सिर्फ़ देने की सोचते हैं, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि राहुल गाँधी ने अपने लिए त्याग, तपस्या और बलिदान का रास्ता चुना है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि राहुल गाँधी राजनीति के माध्यम से लोगों को सिर्फ़ देने की सोचते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि राहुल गाँधी ने अपने लिए त्याग, तपस्या और बलिदान का रास्ता चुना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम आज राजनीति के ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं, जब बड़े-बड़े लोग अपने स्वार्थ में छोटे-छोटे फ़ायदे के लिए अपने ज़मीर का सौदा कर लेते हैं, लेकिन हमारे बीच एक ऐसा भी व्यक्ति है, जो सिर्फ़ सिद्धान्तों की राजनीति करता है। खड़गे ने कहा कि जो राजनीति के माध्यम से लोगों को सिर्फ़ देने की सोचता है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपने लिए त्याग, तपस्या और बलिदान का रास्ता चुना है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि राहुल गाँधी ने हर भारतीय को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय दिलाने का संकल्प लिया है।