नवीन पटनायक बीजेपी के साथ मिलकर उड़ीसा की सम्पत्ति को लुटा रहे हैं, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया उड़ीसा में कार्यकर्ता-सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि उड़ीसा के मुख्यमन्त्री नवीन पटनायक बीजेपी के साथ मिलकर उड़ीसा की नैसर्गिक सम्पत्ति को लुटा रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उड़ीसा में कार्यकर्ता-सम्मेलन को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने उड़ीसा को पारादीप बन्दरगाह, राउरकेला स्टील प्लाण्ट, चिल्का नेवल अकादमी, मंचेश्वर रेल कोच फ़ैक्टरी, एचएऐल, ऑर्डिनैंस फ़ैक्टरी, एम्स और कई बड़े शिक्षा संस्थान दिए, लेकिन आज नवीन पटनायक बीजेपी के साथ मिलकर यहाँ की नैसर्गिक सम्पत्ति को लुटाने की इजाज़त दे रहे हैं। खड़गे ने कहा कि पण्डित जवाहरलाल नेहरु ने जीवन का आख़िरी अधिवेशन सन् 1964 में यहीं किया था। उन्होंने कहा कि पण्डित नेहरु और बीजू पटनायक काफ़ी अच्छे दोस्त थे। खड़गे ने कहा कि वो पण्डित नेहरु की विचारधारा को मानते थे, लेकिन आज के पटनायक बीजेपी की विचारधारा को मानते हैं।