बीजेपी की नफ़रत और हिंसा की विचारधारा के ख़िलाफ़ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार में एक जनसभा में
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि बीजेपी की नफ़रत और हिंसा की विचारधारा के ख़िलाफ़ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी ने देश के सामने नफ़रत और हिंसा की विचारधारा रखी है, उसके ख़िलाफ़ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं। राहुल ने कहा कि नफ़रत को नफ़रत नहीं काट सकती, नफ़रत को सिर्फ़ मोहब्बत से ही ख़त्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ बीजेपी-आरऐसऐस के लोग नफ़रत से देश को बाँटने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ हम मोहब्बत की बात करते हैं।