काँग्रेस के नाम से फ़र्ज़ी दान पोर्टल बनाने वाले शख़्स को किया गया जयपुर से गिरफ़्तार
काँग्रेस के नाम से फ़र्ज़ी दान पोर्टल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले इस शख़्स को आज किया साइबर अपराध शाखा हैदराबाद ने गिरफ़्तार
काँग्रेस के नाम से फ़र्ज़ी दान पोर्टल बनाने वाले शख़्स को जयपुर से गिरफ़्तार कर लिया गया है। काँग्रेस के नाम से फ़र्ज़ी दान पोर्टल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले इस शख़्स को आज साइबर अपराध शाखा हैदराबाद ने गिरफ़्तार किया।
काँग्रेस नेता अजय माकन ने आज कहा कि हमने हमारे आधिकारिक दान पोर्टल का प्रतिरूपण करने वाली एक फ़र्ज़ी वैबसाइट के माध्यम से हाल ही में हुए फ़िशिंग घोटाले को गम्भीरता से लिया है। माकन ने कहा कि साइबर अपराध शाखा हैदराबाद ने इस धोखाधड़ी को अन्जाम देने वाले शख़्स को जयपुर से गिरफ़्तार कर लिया है।
अजय माकन ने कहा कि इस धोखाधड़ी से एक कड़ी चेतावनी मिलती है। माकन ने कहा कि हम उच्च सतर्कता बरत रहे हैं। माकन ने कहा कि हमारी डिजिटल सम्पत्तियों के ख़िलाफ़ किसी भी दुर्भावनापूर्ण प्रयास पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।