लोगों पर हमला हो रहा है और भावनात्मक मुद्दों से सच को छुपाया जा रहा है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज फहराया गणतन्त्र दिवस पर कर्नाटक प्रदेश काँग्रेस कमिटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि आज देश के लोगों पर सरकार द्वारा हमला हो रहा है और भावनात्मक मुद्दों से सच को छुपाया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज गणतन्त्र दिवस पर कर्नाटक प्रदेश काँग्रेस कमिटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एकता, सद्भावना, समानता और सम्प्रभुता, हमारे संविधान के आधार स्तम्भ और हमारे गणतन्त्र की आत्मा हैं। खड़गे ने कहा कि भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय सभ्यता में निहित सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि न्याय, मर्यादा, समता और समभाव के हमारे मूल्य इसके मज़बूत स्तम्भ हैं, और यही आज़ादी के बाद हमारे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के मानक भी बने।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार, सामाजिक न्याय और राजनीतिक अधिकार समान रूप से दिए हैं, लेकिन आज इन अधिकारों पर सरकार के द्वारा ही हमला हो रहा है। खड़गे ने कहा कि आज देश के लोगों पर सरकार द्वारा हमला हो रहा है और भावनात्मक मुद्दों की आड़ में, ध्यान भटकाकर सच को छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने इन मूल्यों को बचाने के लिए और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय को फिर से स्थापित करने का संकल्प लिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वर्ष 2024 भारत के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण वर्ष है। खड़गे ने कहा कि यह वर्ष तय करेगा कि हम संविधान, लोकतन्त्र और न्याय के मूल्यों को बचा पाएंगे या हम फिर उसी दौर में पहुँच जाएंगे, जहाँ सभी लोग समान नहीं होंगे, उनके अधिकार समान नहीं होंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.