बीजेपी-आरऐसऐस आपके पूर्वजों द्वारा दी गई शिक्षा को ख़त्म करना चाहते हैं, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में लोगों को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि बीजेपी-आरऐसऐस आपके पूर्वजों द्वारा दी गई शिक्षा को ख़त्म करना चाहते हैं। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस आपकी संस्कृति, भाषा और इतिहास को मिटाना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि वो नफ़रत फैलाते हैं, हम मोहब्बत फैलाते हैं। राहुल ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि सबने हमसे कहा, हिन्दुस्तान नफ़रत का नहीं, मोहब्बत का देश है। राहुल गाँधी ने कहा कि नफ़रत के पीछे डर होता है, और नफ़रत को सिर्फ़ मोहब्बत से ख़त्म किया जा सकता है।