खड़गे ने की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हमले और बैनर-पोस्टर फाड़ने की निन्दा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि लोगों की आवाज़ को दबाकर लोकतन्त्र का अपहरण हो रहा है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले और बैनर-पोस्टर फाड़ने की निन्दा की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि लोगों की आवाज़ को दबाकर लोकतन्त्र का अपहरण हो रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम असम के लखीमपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर भाजपा के गुण्डों के शर्मनाक हमले और काँग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निन्दा करते हैं। खड़गे ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने भारत के लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त हर अधिकार और हर न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ये उनकी आवाज़ को दबाना चाहते हैं, जिससे लोकतन्त्र का अपहरण हो रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी असम में भाजपा सरकार द्वारा अपनाए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है, जो इसके लिए ज़िम्मेदार है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी इन भाजपा के चमचों के ख़िलाफ़ उचित क़ानूनी कार्रवाई करेगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.