देश में जितना कृषि बजट दिखाया जा रहा है, वह छल है, बोले दीपेन्द्र सिंह हुड्डा
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा है कि देश में जितना कृषि बजट दिखाया जा रहा है, वह छल है। दीपेन्द्र सिंह हुड्डा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में जितना कृषि बजट दिखाया जा रहा है, वह छल है, क्योंकि वह ख़र्च नहीं किया जा रहा है। हुड्डा ने कहा कि वह पैसा सिर्फ़ कागज़ों में दिखाया गया, लेकिन उसे ख़र्च नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि स्टैण्डिंग कमिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि मोदी सरकार ने पाँच साल में कृषि बजट के एक लाख करोड़ रुपये से अधिक सरैण्डर कर दिए हैं। दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश के ओवरऑल बजट के मुक़ाबले कृषि बजट में हर साल गिरावट हो रही है।
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आँकड़ों की बात करें, तो साल 2013-14 के मुक़ाबले किसानों पर 2018-2019 में 60 प्रतिशत ज़्यादा क़र्ज़ था। हुड्डा ने कहा कि ऐमऐसपी की माँग को भी पूरा नहीं किया गया, जिसे लेकर किसानों ने आन्दोलन भी किया था।
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार में 2014-2022 तक एक लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली। हुड्डा ने कहा कि सरैण्डर किए गए कृषि बजट के पैसों से क्या किसानों को राहत देकर किसानों की जान नहीं बचाई जा सकती थी! उन्होंने कहा कि वहीं काँग्रेस सरकार में 72 हज़ार करोड़ रुपये से किसानों के क़र्ज़ माफ़ हुए थे।