आज इस देश की अवाम को अपना स्वर्णिम इतिहास याद करने की ज़रूरत है, बोले कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने आज कहा कि जैसे कभी आज़ादी के लिए स्वतन्त्रता-सेनानियों ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही आज संविधान बचाने के लिए संविधान-सेनानियों की ज़रूरत है
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (ऐनऐसयूआई) प्रभारी कन्हैया कुमार ने सोमवार को कहा है कि आज इस देश की अवाम को अपना स्वर्णिम इतिहास याद करने की ज़रूरत है। कन्हैया कुमार ने आज कहा कि जैसे कभी आज़ादी के लिए स्वतन्त्रता-सेनानियों ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही आज संविधान बचाने के लिए संविधान-सेनानियों की ज़रूरत है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि जब देश में अन्याय हो रहा है, ऐसे में राहुल गाँधी न्याय की एक मुखर आवाज़ बनकर संघर्ष कर रहे हैं। कन्हैया ने कहा कि जब देश में अन्याय की आँधी बह रही है, तब न्याय के लिए राहुल गाँधी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के नौजवानों, किसानों और पूरी आवाम से आग्रह करते हैं कि आप भी न्याय-योद्धा बनकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हों।