चीनी भारतीय सैनिकों को लद्दाख में 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक रोक रहे हैं
जयराम रमेश ने आज कही यह बात सेना प्रमुख मनोज पाण्डे की टिप्पणी के बाद
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा है कि चीनी भारतीय सैनिकों को लद्दाख में 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक जाने से रोक रहे हैं। जयराम रमेश ने आज यह बात सेना प्रमुख मनोज पाण्डे की टिप्पणी के बाद कही।
जयराम रमेश ने कहा कि सेना प्रमुख मनोज पाण्डे ने 11 जनवरी को 2024 की अपनी वार्षिक प्रैस कॉनफ़रैन्स को सम्बोधित किया। जयराम ने कहा कि प्रैस कॉनफ़रैन्स के दौरान मनोज पाण्डे ने जो बातें कहीं, वो मोदी सरकार में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिवेश के कमज़ोर होने की काफ़ी महत्त्वपूर्ण समय पर याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि मनोज पाण्डे ने कहा कि हमारा प्रयास साल 2020 के बीच से पहले जैसी स्थिति पर वापस जाने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी रखने का है। जयराम रमेश ने कहा कि उनकी यह टिप्पणी याद दिलाती है कि घुसपैठ के लगभग चार साल बाद भी चीनी भारतीय सैनिकों को लद्दाख में 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक जाने से रोक रहे हैं।