बीजेपी ने इस देश और सनातन धर्म को सम्प्रदायों में बाँट दिया है, बोलीं सुप्रिया
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिन धार्मिक अनुष्ठानों का काम हमारे साधु-सन्तों को करना चाहिए, बीजेपी ने उसका बीड़ा भी उठा लिया है
काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस देश और सनातन धर्म को सम्प्रदायों में बाँट दिया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिन धार्मिक अनुष्ठानों का काम हमारे साधु-सन्तों को करना चाहिए, बीजेपी ने उसका बीड़ा भी उठा लिया है। सुप्रिया श्रीनेत आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहले बीजेपी ने इस देश को जाति, भाषा, पूजा करने और पहनावे के आधार पर बाँटने की कोशिश की है, लेकिन अब बीजेपी ने सनातन धर्म को ही सम्प्रदायों में बाँट दिया है। सुप्रिया ने कहा कि राम राज्य में तो ऐसा नहीं था कि किसी आदिवासी के सिर पर पेशाब की जाए, भगवान राम ने तो शबरी के बेर खाए थे।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सच्चाई यह है कि जिन धार्मिक अनुष्ठानों का काम हमारे साधु-सन्तों को करना चाहिए, बीजेपी ने उसका बीड़ा भी उठा लिया है, इसलिए आम लोग आहत और आक्रोशित हैं। सुप्रिया ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में राजनीति करना सर्वथा ग़लत है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज हिन्दू धर्म के चारों शंकराचार्यों ने फ़ैसला लिया है कि वो 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे।