पेचकस-फ़िटिंग को निर्माण दिखाकर प्रधानमन्त्री के मित्रों को समृद्ध किया जा रहा है

जयराम रमेश ने आज कहा इसे प्रधानमन्त्री मोदी के 'आत्मनिर्भरता' की हक़ीक़त

काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि पेचकस-फ़िटिंग को निर्माण दिखाकर प्रधानमन्त्री के मित्रों को समृद्ध किया जा रहा है। जयराम रमेश ने आज इसे प्रधानमन्त्री मोदी के ‘आत्मनिर्भरता’ की हक़ीक़त कहा।
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमन्त्री के क़रीबी मित्र गौतम अदाणी उनके साथ साल 2017 के जुलाई महीने में इसराइल दौरे पर गए थे। जयराम ने कहा कि उसके बाद उन्हें एक और एकाधिकार दिया गया। उन्होंने कहा कि यह एकाधिकार बेहद लाभ वाले द्विपक्षीय रक्षा-सम्बन्धों के क्षेत्र में है। है।
जयराम रमेश ने कहा कि भारत में कई स्टार्टअप और स्थापित कम्पनियां हैं, जो ड्रोन का विकास, निर्माण और संचालन करती हैं। जयराम ने कहा कि इनमें हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत डायनेमिक्स भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी ड्रोन बनाने के लिए इसराइल के एलबिट सिस्टम्स और अदाणी ग्रुप का संयुक्त रूप से एक उद्यम स्थापित करवाया गया, जिसके पास इस क्षेत्र में पहले का कोई अनुभव नहीं था।
जयराम रमेश ने कहा कि नतीजे सबके सामने हैं। जयराम ने कहा कि अदाणी ग्रुप ने चार आयातित हर्मीस 900 ड्रोन किट, दो भारतीय थल सेना और दो भारतीय नौसेना के लिए असैम्बल कीं और इस किट का नाम बदलकर दृष्टि 10 स्टारलाइनर रख दिया। उन्होंने कहा कि ड्रोन के केवल एयरफ़्रेम का निर्माण करके अदाणी ने दावा किया है कि इसमें 70 प्रतिशत स्वदेशी सामान का इस्तेमाल किया गया है।
जयराम रमेश ने कहा कि पेचकस-फ़िटिंग को निर्माण के रूप में दिखाकर करदाताओं के धन का उपयोग प्रधानमन्त्री के मित्रों को समृद्ध करने के लिए किया जा रहा है। जयराम ने कहा कि यही प्रधानमन्त्री मोदी के ‘आत्मनिर्भरता’ की हक़ीक़त है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.